राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। सोनपुर रेवा मुख्य मार्ग पर शिकारपुर इंडियन गैस एजेंसी के समीप लगभग 11.30 बजे रात्री में दो पहिया वाहन सवार दो युवक के सड़क दुर्घटना के शिकार होने से एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक की हालत गम्भीर रूप से घायल होने के कारण मौत से जूझ रहे है। वहीं घटना में मौके पर हुए मौत मामले में मृतक की पहचान मंगल पाल पंचायत के बृज किशोर गुप्ता के छोटे पुत्र नवीन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है वही उनके साथ बाइक पर सवार साथी की पहचान पिंटू चौधरी पिता लाल चौधरी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाना दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मौके पर पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी मधुकांत गिरी मुखिया मोसाहेब महतो, राज कुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता धनंजय चौधरी अनुज गिरी आदि तमाम ग्रामीण मौके पर उपस्थित थे, पिंटू के हालात काफी गंभीर बताई जा रही है जिन का इलाज हाजीपुर में कराया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि