छपरा(सारण)। कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष निलेश कुमार की अध्यक्षता में शहर में कैंडल मार्च निकाला। सैकड़ो की संख्या में कार्यपालक सहायक शहर के शिशु पार्क से कैंडल मार्च निकालकर डाक बंगला रोज होते हुए थाना चौक, समाहरणालय रोड होते हुए नगरपालिका चौक समेत विभिन्न चौक चौराहे से कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यपालक सहायक अपनी मांगों के समर्थन में नीतीश सरकार एवं बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अधिकारियों के रवैया के खिलाफ जमकर नारेबाज की। कार्यपालक सहायक ने कहा- नीतीश सरकार के इशारे पर बीपीएसएम के अधिकारी कार्यपालक सहायक के विरूद्ध कार्य कर रहे है। नीतीश सरकार के गलत नीतियों के कारण अल्प मानदेय पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों का बीपीएसएम के अधिकारी शोषण करने के लिए तुगलिकी फरमान जारी कर रहे है। लेकिन डबल इंजन की सरकार चुपी साधे हुए है। वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार एवं उनके अधिकारियों में कोई सामंजस्य नहीं है। सरकार कुछ कहती है और उनके अधिकारी मनमाने तरीके से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी चरणबद्ध आंदोलन के जरिये सरकार को सचेत करते हुए कार्यपालक सहायकों के मांगों को पूरा करने मांग किया है। उन्होंने कहा है कि जिले के अधिकारी अभी से ही कार्यपालक सहायकों के आंदोलन को बाधित करने के लिए धमकी देना शुरू कर दिया है। जिले के सभी प्रखंडों के कार्यकाल सहायकों के मोबाइल पर फोन करके आंदोलन नहीं करने को लेकर बोला जा रहा है एवं कहा जा रहा है कि अगर आंदोलन किया तो नौकरी से बर्खास्त करने का काम किया जाएगा। लेकिन कार्यपालक सहायकों ने अधिकारियों के इस धमकी की सूचना जिला एवं प्रदेश के संघ के पदाधिकारी को सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले का अधिकारियों के धमकी से कार्यपालक सहायक अपने हक अधिकार की लड़ाई बंद नहीं करेंगे। अगर अधिकारी कार्यपालक सहायक को के विरुद्ध में कोई भी कदम उठाता है तो और ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। संघ के जिला अध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार व बीपीएसएम मांगों को पूरा नहीं करती है ताे कार्यपालक सहायक आगामी 10 सितंबर से अनिश्चितकालिन हड़ताल करेंगे और सभी विभागों में कम्प्यूटीकरण एवं विभागिय कार्य को बाधित कर दिया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही सरकार और बीपीएसएम की होगी। इस मौके पर पप्पू पासवान, अश्विनी भारती, तिलेश्वर महतो, जगमोहन कुमार, अजय राज, अभिमन्यू कुमार, अजय कुमार, उपेन्द्र कुमार, ऋतूराज कुमार सिंह, अमित कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी, सलीमा खातून सरवह कुमार, कुन्दन कुमार, नीतीश कुमार, विश्वजीत कुमार, तौसीफ रजा, सन्नी कुमार, उपेन्द्र कुमार, शशि पर्वत, सौरभ कुमार, राकेश कुमार, माधव कुमार समेत दर्जनो महिला कार्यपालक सहायक समेत 500 से अधिक कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम