संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के कराह नट टोली में शुक्रवार की रात्रि साढ़े आठ बजे के करीब भीषण आगलगी की घटना हुई। जिसमें दो दर्जन से अधिक फुसनुमा मकान धू-धुकर जलकर खाक हो गए। आगलगी की घटना के स्पष्ठ कारणों की जानकारी नही मिल सकी है। सूचना पर बनियापुर थाने से दमकल की गाड़ी पहुँच आग बुझाने में जुटी है। आगलगी की घटना में व्यापक स्तर पर नुकसान होने की बात बताई जाती है। हालांकि वास्तविक नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगी।मौके पर मुखिया अरुणदास सहित स्थानीय लोग आग बुझाने को लेकर जुटे हुए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा