संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अंचल क्षेत्र के कराह नट टोली में शुक्रवार की रात्रि साढ़े आठ बजे के करीब भीषण आगलगी की घटना हुई। जिसमें दो दर्जन से अधिक फुसनुमा मकान धू-धुकर जलकर खाक हो गए। आगलगी की घटना के स्पष्ठ कारणों की जानकारी नही मिल सकी है। सूचना पर बनियापुर थाने से दमकल की गाड़ी पहुँच आग बुझाने में जुटी है। आगलगी की घटना में व्यापक स्तर पर नुकसान होने की बात बताई जाती है। हालांकि वास्तविक नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगी।मौके पर मुखिया अरुणदास सहित स्थानीय लोग आग बुझाने को लेकर जुटे हुए है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम