11 व 14 मई को पुन: होगा कोविड टीकाकरण महाअभियान
चार हजार से अधिक लोगों का किया गया कोविड टीकाकरण
युवाओं में कोविड टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील
गया, 7 मई। जिला में कोविड टीकाकरण का शतप्रतिशत लक्ष्य पाने के लिए शनिवार को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इसके लिए विभिन्न प्रखंडों में कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। जिला में 333 पंचायतों में लगभग 250 सत्र स्थलों पर कोविड टीकाकरण महाअभियान चला कर योग्य लाभुकों को टीका दिया गया। शनिवार को चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में लगभग चार हजार से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। कोविड टीकाकरण महाअभियान 11 और 14 मई को भी चलाया जायेगा और कोविड टीकाकरण के वंचित लाभुकों को कोविड का टीका दिया जायेगा। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अपील की गयी है कि किशोर किशोरियां कोविड टीकाकरण ससमय जरूर करा लें।
योग्य लाभुकों के लिए कोविड टीकाकरण महत्वपूर्ण:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फिरोज अहमद ने बताया कोविड संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की गयी है। कोविड टीकाकरण महाअभियान चला कर कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। शनिवार के बाद अब आगामी बुधवार और शनिवार को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया 12 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लोग कोविड टीकाकरण के पहले डोज, दूसरे डोज व बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तथा सत्र स्थलों पर आकर अपना टीकाकरण करा रहे हैं। कोविड टीकाकरण को लेकर पंचायत स्तर पर जनजागरूकता भी लायी गयी है। टीकाकरण कार्यों के अनुश्रवण की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गयी है। लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण किया जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि जिन्होंने कोई डोज नहीं ली हो वे अपनी पहली डोज जरूर लें। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग ससमय दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग नौ माह पर ससमय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। कोविड संक्रमण की चौथी लहर को देखते हुए टीकाकरण लेने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
युवाओं में टीकाकरण को लेकर जागरूकता नहीं:
कोविन पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के लक्षित किशोर किशोरियों में कोविड टीकाकरण के पहले डोज का लक्ष्य के अनुसार मात्र 30 प्रतिशत ही है। परैया प्रखंड में 56 प्रतिशत, खिजरसराय में 49 प्रतिशत, नीमचक बथानी में 47 प्रतिशत, डुमरिया में 44 प्रतिशत, बेलागंज में 43 प्रतिशत, मोहड़ा में 42 प्रतिशत, गुरारू में 42, अतरी में 40, बांकेबाजार में 37, कोंच में 33 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। जबकि अन्य सभी प्रखंडों में इससे कम लक्ष्य प्राप्ति हुई है। वहीं इसी आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण के दूसरे डोज का तय लक्ष्य का सिर्फ 15 प्रतिशत टीकाकरण हो सका है। तय लक्ष्य के अनुरूप दूसरे डोज के लिए मोहरा में 69 प्रतिशत, डुमरिया में 41, कोंच में 32, खिजरसराय में 27 डोभी में 20, मानपुर में क 16, बेलागंज में 16, गुरारू में 14, बांकेबाजार में 13 प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया गया है। जबकि अन्य प्रखंडों में टीकाकरण ग्राफ इससे काफी कम है।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
कालाजार उन्मूलन को लेकर की-इनफार्मर का होगा उन्मुखीकरण
आयुष्मान भारत योजना के राज्यस्तरीय रैंकिंग में सारण को मिला पहला स्थान