अरूण विद्रोही। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा- महम्मदपुर मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां शिव मंदिर के पास संध्या लगभग 4 बजे के आस पास हाईवा और पैसेंजर बस की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें पैसेंजर बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 9 लोग घायल है। स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीन घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की शाम 4 बजे की बताई जा रहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मराज बस प्रतिदिन की भांति छपरा से लगभग 20 से 30 यात्रियों को लेकर मसरक जा रही थी। इसी बीच छपरा-नगरा के बीच मरहियाॅ गांव के समीप नगरा की तरफ से से आ रही एक अनियंत्रित हाईवा ने, बस में जोड़दार टक्कर मार दी। जिससे बस के परखच्चें उड़ गये और हाइवा भी छतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदशियों की माने तो टक्कर के बाद हाईवा और बस में टक्कर के बाद बस लगभग 100 मीटर पीछे जा कर खड़ी हो गई जबकि हाइवा सड़क की बाये तरफ एक तार के पेड़ में जा टकराई। जिससे तार का पेड़ भी जड़ से टूट कर नीचे गीड़ गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस भाड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जूट गई है और बस में सवार सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुचाया गया।
घटना के बाद मचा चिख- चितकार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां शिव मंदिर के पास संध्या हाईबा और धर्मराज बस की सीधी टक्कर होने के बाद बस में बैठे लोगों एवं घायलों के बीच चित- चिताकार मच गया। स्थानीय लोगों की सहयोग से और बस में सवार लोग एक दूसरे के सहयोग से सभी घायलों को बस के बाहर निकाले जा रहे थें। स्थानीय ग्रामीण घटना को देख कर लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन फानम में अस्पताल पहुचाया जहां सब की इलाज चल रही है।
हाइबा और बस दुर्घटना में ये लोग हुए है घायल
मरहियां शिव मंदिर के पास घटी दुर्घटना में घायल चार लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है, जबकि पांच घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के पटेढा गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद कुमार, मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी आशीष सिंह के पुत्र राकेश कुमार, बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी श्यामलाल का 40 वर्षीय पुत्र बृजमोहन, मढौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी मोहम्मद इस्लाम क 22 वर्षीय पुत्र नजीर हुसैन, इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामदेव राय का 40 वर्षीय पुत्र सुमन राय, मढौरा निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार, तरैया थाना क्षेत्र के नंदन पुर गांव निवासी मोहम्मद तूफान की पत्नी 40 वर्षीय मुमताज बेगम, मोहम्मद बेरा की 45 वर्षीय पत्नी नजमा शामिल है।
बस और हाइवा घटना में मृतक की अब तक नहीं हुई है पहचान पुलिस मृतक की पहचान में जूटी
हाइबा और धर्मराज बस की सीधी टक्कर होने के बाद बस में यात्रा कर रहे लगभग 9 लोग घायल हो गये है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में हो रहा है। सदर अस्पाल से मिली जानकारी के अनुसार घटना में घायल बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। सारण पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मृतक की पहचान में जूट गई है।
घटना के बाद बस के अंदर लोगों का विखरा मिला समान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मरहियां शिव मंदिर के पास हुई हाईबा और पैसेंजर बस की भिषण टक्कर में बस के बस के परखचें उड़ गयें वहीं अंदर की स्थिति इतनी भयावह थी कि बस में यात्रा कर रहे लोगों का बैग, झोला, पुरूष और महिलाओं के चप्पले जहां तहां बिखरें पड़े मिले। स्थानीय लोग और सड़क मार्ग ये आने जाने वाले लोग बस के पास जाकर बस की स्थिति देख हैरान हो रहे थें।
घटना स्थल के दोनों ओर वाहनो की लगी लंबी कतार, एक घंटे तक लगी रही जाम, पुलिस ने शुरू कराया आवागमन
हाइवा और धर्मराज बस की सीधी टक्कर होने के बाद एक ओर जहां स्थानीय लोग और पुलिस घायलों को अस्पताल पहुचाने में जूटी थी। वहीं घटना स्थल के दोनों ओर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुचाने के बाद वाहनो को पास देने के लिए सारण पुलिस मोर्चा संभाल वाहनों को बारी बारी से पास देते देखी जा रही थीं।
फोटों- सदर अस्पताल छपरा में इलाजरत लोग
फोटों- बस के अन्दर का दृश्य
विस्तृत खबर अस्पताल, प्रशासन जानकारी मिलने के बाद दी जाएगी, तब तक पढ़ते रहिए राष्ट्रनायक न्यूज।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद