- आम जनता की संरक्षा व सुरक्षा के लिए मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्रियों की सुविधाओं के साथ साथ आम जनता की संरक्षा व सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में आज 09 जून, 2022 को वाराणसी मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस- 2022 मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेंदु सभा कक्ष में वाराणसी मंडल के समपार फाटकों पर संरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा विषय पर मंडलीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंडल रेल प्रबन्धक पाण्डेय ने बताया वाराणसी मंडल पर 2018-19 में, सभी मानव रहित समपारों को मानवयुक्त बनाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना की संख्या शून्य हो गई है और मुझे आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि तब से वाराणसी मंडल में समपार पर कोई दुर्घटना नहीं हुई है। इसके अलावा हमारे सिस्टम में लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने के लिए डिवीजन लगातार प्रयास कर रहा है। पिछले साल कुल 51 लेवल क्रॉसिंग को विभिन्न माध्यमों यानी (LHS) लो हाईट सबवे , डायरेक्ट क्लोजर और मर्जर के जरिए खत्म किया गया। 2017-18 से अब तक हमने अपने रेलवे सिस्टम से 206 लेवल क्रॉसिंग को खत्म कर दिया है। इन सबके बाद भी सतर्कता बरतने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी मंडल पर स्थित सभी समपार फाटकों पर पर्याप्त प्रकाश हेतु सोलर/विद्युत प्रकाश रखने , समपार फाटकों पर सड़क की सरफेस को सुगम रखने,गेट सिगनल को दुरुस्त रखने, दोनों दिशाओं में चेतावनी बोर्ड के स्थापन,उचित दुरी पर गति-अवरोधक बनाने, गेट मैन ड्यूटी-हट पर पर्याप्त व्यवस्था रखने, बैरियर गिरने के पूर्व एलार्म बजने, गेट खराब होने की दशा में गेट बंद करने हेतु सेफ्टी चेन लगाने एवं चेतावनी संकेत देने, विद्युतीकृत एवं दोहरीकृत रेल खण्ड पर कार्य करने हेतु गेट मैनों को पर्याप्त संरक्षा ज्ञान सुनिश्चित करने तथा गेट बंद हो जाने पर अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाया जाना तय किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी समेत परिचालन, सिगनल एवं इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारीयों को समय-समय पर मंडल के विभिन्न रेल खण्डों पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर निरीक्षण कर उक्त सावधानियों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) अरुण कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(2) सत्यम कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दुरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) ए के श्रीवास्तव, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) दुष्यंत सिंह समेत मंडलीय अधिकारी उपस्थित थें।
अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला एवं सेफ्टी कौंसलरों द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न रेलवे क्रासिंगों पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के संरक्षा संगठन द्वारा मंडल स्तर पर अभियान चलाकर आस पास के नागरिकों स्कूल एवं विद्यालयों के बच्चों को संरक्षा के प्रति जागरूक किया। रेलवे फाटकों के नजदीकी गावों, ब्लाकों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में संरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क उपयोगकर्ताओं हेतु रेलवे सुरक्षा बल के साथ संयुक्त जाँच एवं काउन्सलिंग अभियान चलाया गया । इसके साथ ही मंडल के विभिन्न रेलवे क्रासिंगों के निकट संरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा रेलवे ट्रैक पार करने से सम्बंधित सावधानियों जैसे ट्रेन के आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए सही गेयर पर वाहन चलाने,रेलवे क्रासिंग से गुजरते समय ध्वनि विस्तारकों एवं ईयरफोन के प्रयोग नहीं करने तथा सुरक्षा नियमों की अनदेखी से होने वाले गंभीर परिणामो के विषय मे नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अवगत कराकर जागरूक किया । इस दौरान ‘जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, समपारों को पार करने में सावधानी बरतें, ‘समपारों के बन्द होने की स्थिति में उसके नीचे से न जांये तथा ‘समपार खोलने के लिये गेटमैन पर अनर्गल दबाव न बनाये स्लोगन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इन संदेशों का टी.वी. के न्यूज चैनलों, आकाशवाणी एवं रेडियो के एफ.एम चैनलों पर प्रसारण किया गया। इसी क्रम में 02 लाख मोबाइल उपभोक्ताओं को एस. एम. एस. के माध्यम से इन संदेशों को भेजकर जागरूक किया गया। वाराणसी मंडल के संवेदनशील एवं भीड़- भाड़ वाले समपारों के निकट क्षेत्रीय की जनता को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सेफ्टी काउंसलरों द्वारा अभियान चलाकर संवेदनशील रेलवे क्रासिंगों के निकट बजारों, पट्रोल पम्पों, दुकानों एवं स्कूल/ कालेजों के सड़क उपयोगकर्ताओं को (1-रुकिए, 2-देखिये 3- तब जाईये स्लोगन के साथ) जागरूक किया साथ ही सड़क उपयोगकर्ताओं एवं ग्रामीणों को 5000 पम्प्लेट, 2000 संरक्षा बैग और 1000 संरक्षा डायरी वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि बड़ी लाइन के सभी अमानवित समपारों को पूर्व में ही समाप्त किया जा चुका है और अब मानवित यानि रक्षित समपारों को भी रोड अण्डर ब्रिज/ रोड ओवर ब्रिज के माध्यम से चरणबद्व तरीके से समाप्त किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों का फल है कि पिछले वर्ष समपारों पर कोई भी परिणामी दुर्घटना नहीं हुई।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी