संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। एसएसए अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के तीन माह एवं जीओबी मद से भुगतान होने वाले मध्य विद्यालयों के शिक्षकों का दो माह से वेतन भुगतान लंबित है। जबकि कई प्रकार के एरियर का भी भुगतान लंबे समय से बकाया है। जिस वजह से शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों से गुजरनी पड़ रही है। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कमरूदीन गौसी, दिलीप राय, राजू कुमार, राजेश सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो लगातार की जाती है। मगर शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर हमेशा से शिथिलता बरती जा रही है। जिस वजह से अप्रैल, मई और जून का वेतन बकाया है। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उधार के सहारे जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। मगर ताजा स्थिति को देखते हए दुकानदार ज्यादा दिनों तक उधार देने से कतराने लगे है। वहीं लग्न का मौषम होने की वजह से प्रायः सभी घरों में शादी-विवाह की तैयारियां चल रही है। ऐसे में खर्च की अधिकता बढ़ गई है।जहाँ शिक्षक परिवार को रुपये के अभाव में आत्मग्लानि महशुस करनी पड़ रही है। वेतन भुगतान कबतक होगा को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। शिक्षक नेताओं ने बताया कि जिले में राशि उपलब्ध नही होने की वजह से वेतन भुगतान लंबित है। राशि उपलब्ध होने के बाद ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम