- एकमा में सम्मान समारोह सह स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी आयोजित
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/सारण (रुचि सिंह)। अपने सेवा काल में राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाना एक शिक्षक के जीवन की बड़ी उपलब्धि होती है। पांच सितंबर 2021 को शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव द्वारा को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस यानी शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होकर जिले के दो शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों के साथ ही सारण जिले का मान-सम्मान भी बढ़या है। यह बात जानकी एजुकेशनल व सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में नगर पंचायत एकमा बाजार के दुर्गा स्थान के समीप स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक के सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ शशि भूषण शाही व नसीम अख्तर से जिले के अन्य शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान की सिख लेने का आह्वान करते हुए सम्मानित दोनों शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह की अध्यक्षता पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव ने की।
इस दौरान समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव द्वारा एकमा प्रखंड के टेसुआर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक डॉ शशि भूषण शाही व बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा के गणित शिक्षक नसीम अख्तर को फूल-माला पहना कर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर के स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक कमल कुमार सिंह ने राजकीय पुरस्कार से सम्मानित जिले के दोनों श्रेष्ठ शिक्षकों के शिक्षा व शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अपनी प्रतिबद्धता और परिश्रम के माध्यम से दोनों शिक्षकों ने एक तरफ जहां स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, वहीं अपने छात्रों के शिक्षण को भी समृद्ध किया है।
राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ शशि भूषण शाही और नसीम अख्तर ने कहा कि मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो और जुनून के साथ कठिन परिश्रम किया जाए, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित होती है। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह सह स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी को डॉ. एसडीपी यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, विज्ञान शिक्षक प्रसून्न कुमार, कमल कुमार सिंह, धीरज कुमार, मोहम्मद इजहार, डॉ केडी यादव, डॉ आरके यादव, डॉ परशुराम शर्मा, ईश्वर दयाल सिंह, डॉ विकास बाबू, डॉ परशुराम महतो, डॉ संतोष कुमार, डॉ एनके प्रसाद, डॉ एलबी राय, डॉ पंचम तिवारी, दीप कुमार कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश, धनंजय कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, सुभाष कुमार पंडित आदि ने संबोधित किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन