राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 30 जून, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले दो अधिकारी एवं 37 कर्मचारियों समेत कुल 39 को उनके समापक धनराशि कुल ग्यारह करोड़ अड़सठ लाख बहत्तर हजार चौरासी रूपये (11,68,72,084) का भुगतान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वित प्रबंधक प्रीती वर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके समापक के भुगतान का सर्टिफिकेट एवं सेवा मेडल प्रदान किया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं देते हुए मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय कर्मचारियों की लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेवाकाल के उपरांत कर्मचारियों को मिलने वाला यह धन उनके जीवन भर के परिश्रम की कमाई है इसलिए बहुत सूझ -बुझ कर ही इसका व्यय करें। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें और किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया अपनी पूंजी के प्रति सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें और अंत में सेवानिवृत कर्मचारियों को अपने और अपनों को सेवा कर शेष जीवन समाज सेवा में लगाने की अपील की।
30 जून,2022 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सहायक वाणिज्य प्रबंधक(फ्रेट) जंगबहादुर राम एवं सहायक परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) ज्ञानप्रकाश राय तथा कर्मचारियों में सर्व दारोगा चौधरी, शिवमुनी राम, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार मिश्रा, रवींद्र शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, दिग्विजय, श्रीनिवास दूबे, संजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, अखिलेश चंद्र द्विवेदी, शत्रुधन सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, डी के श्रीवास्तव, महेश प्रसाद,अजय कुमार, सुमित्रा देवी, मो इब्राहीम, मो शाहीद लतीफ, ब्रह्ममा, मृत्युंजय नारायण सिंह, विनोद राय, शुभ नारायन राय, श्रीमती निर्मला देवी, शिवजी राय, लालधारे, त्रिभुवन, गिरधर सिंह कुशवाहा, मंगल चौहान, हरिशचंद्र चौहान, केदार नाथ मौर्या, गुरु चरण पासवान, हरिश पांडेय, गंगाधर, छोटे लाल, दिलीप कुमारराम, अवध, सुरेश प्रसाद, तथा हरिकुवर प्रसाद कर्मचारी शामिल थे।
More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी