राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन डिस्ट्रिक्ट 322E के नए सत्र 22-23 के बैठक में हुए निर्णय के बाद सर्वसम्मति से लायंस पदाधिकारियों एवं लियो सदस्यों ने लियो के नए सत्र का अध्यक्ष के रूप में लियो अभिषेक गुप्ता को चुना, वहीं लियो मनीष मनी को सचिव, लियो मोहम्मद सलमान को कोषाध्यक्ष एवं लियो राहुल राज ने पी आर ओ का पदभार संभाला। वहीं अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद लियो अभिषेक गुप्ता ने कहा कि सम्मानित लायंस और लियो सदस्यों को आभार की मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी के साथ इस सम्मानित पद के लिए चुना गया, पहले मै सदस्य के रूप में इस क्लब से जुड़े रहें हैं लेकिन अब अध्यक्ष के तौर पर समाज और अपने सदस्यों के प्रति उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है। इस मौके पर बैठक में मौजूद लियो चेयरपर्सन लायन गोविंद सोनी, लियो संस्थापक अध्यक्ष लायंस अली अहमद, लायंस कुँवर जायसवाल, लायन अध्यक्ष सतीश पाण्डेय, लायन काबिर अहमद, लायंस आदित्य सोनी ने उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और साथ हीं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
साथ हीं बैठक में लियो क्लब छपरा टाउन के पूर्व अध्यक्ष सनी पठान,लियो विकास, लियो निशा गुप्ता, लियो राज, लियो मोहित गुप्ता, लियो रौशन गुप्ता आदि सदस्यगण मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा