राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा के लिये निम्नलिखित गाड़ियों का टर्मिनेटिंग/ओरिजिनेटिंग स्टेशन परिवर्तित कर वाराणसी जं के स्थान पर बनारस किये जाने निर्णय लिया गया है, जिसके फलस्वरूप इन गाड़ियों का बनारस स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय निम्नवत होगा तथा इन गाड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान वाराणसी जं पर नहीं होगा।
- परिवर्तित टर्मिनल एवं परिवर्तित समयानुसार 14220 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) 11 जुलाई, 2022 से लखनऊ से00 बजे प्रस्थान कर बनारस 20.30 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार परिवर्तित टर्मिनल एवं परिवर्तित समयानुसार 14219 बनारस- लखनऊ एक्सप्रेस प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) 12 जुलाई, 2022 से बनारस से 05.05 बजे छूटकर लखनऊ 11.25 बजे पहुँचेगी।
- परिवर्तित टर्मिनल एवं परिवर्तित समयानुसार 05118 प्रतापगढ़-बनारस विशेष गाड़ी (पुरानी गाड़ी संख्या 04202) 10 जुलाई, 2022 से प्रतापगढ़ से15 बजे प्रस्थान कर लोहता से 20.50 बजे छूटकर बनारस 21.15 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार परिवर्तित टर्मिनल एवं परिवर्तित समयानुसार 05117 बनारस-प्रतापगढ़ विशेष गाड़ी (पुरानी गाड़ी संख्या 04201) 11 जुलाई, 2022 से बनारस से 06.00 बजे प्रस्थान कर लोहता से 06.14 बजे छूटकर प्रतापगढ़ 19.15 बजे पहुँचेगी।
- परिवर्तित टर्मिनल एवं परिवर्तित समयानुसार 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस 10 जुलाई, 2022 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस 19.40 बजे पहुँचेगी। इसी प्रकार परिवर्तित टर्मिनल एवं परिवर्तित समयानुसार 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 12 जुलाई, 2022 से बनारस से 15.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 22.55 बजे पहॅुचेगी।
नोट :- इन गाड़ियों का आगमन एवं प्रस्थान उपरोक्त तिथियों से वाराणसी जं पर नहीं होगा।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी