राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचभिंडा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का मंगलवार को मढ़ौरा डीसीएलआर रवि शंकर कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवास निर्माण कार्य करते पाए गए बगही हरखपुर की लाभुक ललिता देवी एवम महेंद्र महतो को दूसरे किस्त का ऑन द स्पॉट भुकतान किया गया। डीसीएलआर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच कार्यक्रम एक अभियान के तहत चलाया जा रहा है। जिसमे 15 अगस्त तक सभी लाभुको को आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना है।वैसे लाभुक जिनका राशि बकाया है। निरीक्षण के दौरान उन्हें ऑन द स्पॉट भुगतान किया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में जिन लाभुक का आवास पूर्ण नहीं हुआ है उन्हें हर हाल में 15 अगस्त के पहले आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जो लाभुक आवास योजना की राशि लेकर आवास नही बना रहे है, उनसे राशि वसूल किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीसीएलआर एवम तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी को कहा कि गरीब लाभुक को अपने स्तर से गिट्टी,बालू,छड़ व सीमेंट उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। जिससे लाभुक का घर पूर्ण हो सके। लाभुक को राशि प्राप्त होते ही भेंडर को राशि उपलब्ध करा देगें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा