राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। जिले के सोनपुर अनुमंडल के नंदनगर सोनपुर निवासी डॉ अविनाश का चयन सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट (मेडिकल ऑफिसर) पद पर हुआ है। डॉ अविनाश डीएन पब्लिक स्कूल के संचालक अखिलेश कुमार के पुत्र और प्रोफेसर अशोक कुमार के भतीजा है। वर्तमान में डॉ अविनाश कुमार यादव जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर में जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पीआर कॉलेज, सोनपुर से ही पूरी की है। इनके बीएसएफ में अधिकारी के पद पर चयन होने से घर और गाँव मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोग घर पर इनके परिवार को बधाई दे रहे है। चाचा डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि अविनाश बचपन से ही शांत स्वभाव का मेधावी छात्र रहा है। छोटी बहन अमृता राय भी मेडिकल पंचम वर्ष की छात्रा है। पूरा परिवार शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है और समाज की सेवा में लगा है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन