राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। स्कूल फीस में 150 रुपए ज्यादा लेकर रसीद नहीं देने का आरोप लगाते हुए सोनपुर के रघुवीर सिंह उच्च विद्यालय महदल्ली चक के दर्जनों छात्र आक्रोशित हो गए। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 को जाम कर दिया। सड़क जाम होते हैं वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मिलीभगत से यहां फीस के रूप में डेढ़ सो रुपए ज्यादा वसूले जा रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन से मांगे जाने पर इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है। वहीं छात्रों का कहना था कि शिकायत करने पर मारने पीटने की धमकी दी जाती है। वहीं सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम होने पर स्थानीय लोगों के काफी समझाने बुझाने के बाद छात्रों ने सड़क जाम खोला। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीलिमा कुमारी ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है। वहीं सड़क जाम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी