राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के अरवा कोठी गांव में ढाई वर्षीय बच्चे ने सांप को देखकर उसे मारा तो सांप ने उसके हाथ में डस लिया। जिसके बाद वह बच्चा मां से बोला कि उसे बुईया ने काट लिया और देखते ही देखते वह बच्चा मूर्छित होकर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। अचेत बच्चा खैरा थाना क्षेत्र के अरवाकोठी गांव निवासी सोनू कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र सात्विक कुमार बताया गया है। परिजनों ने बताया कि वह बच्चा खेलते खेलते घर के पूजा रूम में चला गया था, जहां खेलने के क्रम में उसके द्वारा सांप को देख कर किचन में रखें छोटे डंडे से उसे मारा गया जिसके बाद सांप ने उसके हाथ में ही डस लिया। जिसके बाद सांप एक बिल में घुस गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन