राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के अरवा कोठी गांव में ढाई वर्षीय बच्चे ने सांप को देखकर उसे मारा तो सांप ने उसके हाथ में डस लिया। जिसके बाद वह बच्चा मां से बोला कि उसे बुईया ने काट लिया और देखते ही देखते वह बच्चा मूर्छित होकर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। अचेत बच्चा खैरा थाना क्षेत्र के अरवाकोठी गांव निवासी सोनू कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र सात्विक कुमार बताया गया है। परिजनों ने बताया कि वह बच्चा खेलते खेलते घर के पूजा रूम में चला गया था, जहां खेलने के क्रम में उसके द्वारा सांप को देख कर किचन में रखें छोटे डंडे से उसे मारा गया जिसके बाद सांप ने उसके हाथ में ही डस लिया। जिसके बाद सांप एक बिल में घुस गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी