राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के अरवा कोठी गांव में ढाई वर्षीय बच्चे ने सांप को देखकर उसे मारा तो सांप ने उसके हाथ में डस लिया। जिसके बाद वह बच्चा मां से बोला कि उसे बुईया ने काट लिया और देखते ही देखते वह बच्चा मूर्छित होकर गिर पड़ा। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। अचेत बच्चा खैरा थाना क्षेत्र के अरवाकोठी गांव निवासी सोनू कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र सात्विक कुमार बताया गया है। परिजनों ने बताया कि वह बच्चा खेलते खेलते घर के पूजा रूम में चला गया था, जहां खेलने के क्रम में उसके द्वारा सांप को देख कर किचन में रखें छोटे डंडे से उसे मारा गया जिसके बाद सांप ने उसके हाथ में ही डस लिया। जिसके बाद सांप एक बिल में घुस गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा