राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। इस कानून का कड़ाई से पालन कराने और शराब बंदी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बुधवार की देर शाम एकमा थाने में पूर्व में तैनात सहायक अवर पुलिस निरीक्षक निरंजन मंडल के खुद ही शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए थाना परिसर में पाए गए हैं। बताया गया है कि इसकी सूचना जिला मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गई। इस बीच सदर एसडीपीओ एमपी सिंह एकमा थाने पहुंचे थे। इसके बाद सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय व एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी की मौजूदगी में एएसआई निरंजन मंडल की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराई गई। जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में छपरा भेजा गया। बताया गया है कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए उक्त एएसआई द्वारा शासन द्वारा निर्धारित जुर्माने की राशि जमा कराए जाने के बाद गुरुवार की दोपहर रिहाई भी हो गई है। हालांकि कि इसकी जानकारी कोई भी संबंधित अधिकारी देने को तैयार नहीं है कि उक्त एएसआई को शराब कहां से और कैसे, उपलब्ध हुई? वहीं शराबबंदी कानून लागू होने के बाद एएसआई द्वारा नशे की हालत में पाए जाने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मालखाने का प्रभार देने बाद नशे में धुत एएसआई ने थाना परिसर में काटा बवाल:
बताया गया है कि एकमा थाने में पूर्व में पदस्थापित एएसआई निरंजन मंडल के पास मालखाने का भी चार्ज था। स्थानांतरण के बाद अब मढ़ौरा थाने में पदस्थापित थे, जहां से किसी मामले में वह लाइन हाजिर किए गए हैं। इस बीच एकमा के मालखाने का प्रभार निरंजन मंडल के पास ही रहा था। बुधवार को वह एकमा थाने के मालखाने का प्रभार एएसआई दिनेश शर्मा को सौंपने आए थे। मालखाने का चार्ज देने के बाद बुधवार की देर शाम उसने शराब पीकर एकमा थाना परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उसने एकमा थानाध्यक्ष व नये मालखाना प्रभारी एएसआई दिनेश शर्मा से भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार शुरू कर दिया। उसके बाद थाने पर पहुंचे सदर एसडीपीओ एमपी सिंह ने उसे हाजत में बंद करा दिए। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के बाद शराब की पुष्टि होने के बाद गुरुवार की सुबह एकमा थानाध्यक्ष ने उसे हथकडी लगा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण