मांझी के 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, वहीं प्रखण्ड में दो निकले कोराेना पॉजिटिव, गाँव में दहशत का माहौल
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है। जिनमे एक महिला की मौत हो गई है। बंगरा पंचायत के नवलपुर गांव की 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत की खबर सुन कर दहशत का माहौल बन गया। बीडीओ नील कमल व सीओ दिलीप कुमार के द्वारा निर्देश मिलने के बाद गांव पहुंचे पंचायत सचिव योगेंद्र मांझी व मुखिया जितेंद्र सिंह ने लोगों के सहयोग से गांव में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को बांस आदि की सहायता से सील कर दिया। वहीं मरहां पंचायत के नटवर गोपी एवं मांझी पूर्वी पंचायत के सुघर छपरा में भी एक-एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद उन गांवों को भी मुखिया व पंचायत सचिव के द्वारा लोगों की सहायता से शुक्रवार को सील कर दिया गया। वहीं बीडीओ नील कमल ने बताया कि मरीजों के परिजनों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। उक्त गांवों के लोगों को विशेष हिदायत दी गई है कि वे अपने घर पर हीं रहें।
बीडीओ नील कमल समेत मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा व दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के लोगों से लॉक डाउन का पालन करने, बेवजह घरों से न निकलने, मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करने की अपील की है। अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जा रहा है। बीडीओ ने विशेष अपील करते हुए कहा है कि खुद सुरक्षित रह कर अपने परिवार व समाज को संक्रमित होने से बचायें और एक जिम्मेवार व जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा