- मृतक के आश्रितों को तत्काल मुआवजा राशि देने के लिए अधिकारी से किया बात
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। थाना क्षेत्र के बनवारीपुर टगांव में बीते शनिवार को हुए आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना में दो परिवारों के एक-एक सदस्य की मौत के उपरांत भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संत्वाना दिया तथा अंचलाधिकारी से फोन द्वारा बात कर तत्काल मुआवजे की राशि देने की बात कही.साथ ही राकेश कुमार सिंह ने इस भयावह घटना की जानकारी स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को फोन के माध्यम से दिया जिसके बाद राजीव प्रताप रूडी ने तुरंत आला अधिकारियों को फोन कर दोनों मृतकों के आश्रितों को तुरंत आपदा कोष से मुआवजे की राशि सहित अन्य सुविधाएं देने के लिए बोला.बताते चलें कि बीते शनिवार को गर्जन तर्जपन के साथ शुरू हुए मूसलाधार बारिश को देखते हुए बनवारीपुर गांव के ही विधान राय का 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार जो ट्यूशनन पढ़ने जा रहा था तथा जगलाल राम का 40 वर्षीय पुत्र उमेश राम एक पशु शेड में छुप गया तभी काल बनकर उसी सेट पर गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. सबसे दुख की घड़ी उस तीन मासूमों के लिए शुरू हो गई है जिनकी मां दो वर्ष पूर्व अग्नि कांड का शिकार हो गई थी और अब पिता का भी साया उसके जीवन से सदा सदा के लिए उठ गया. पीड़ित परिजनों सहित आसपास के लोगों में शिक्षक त्रिभुवन राम, राज कुमार राम ने बताया कि घटना के दिन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह इस दुख की घड़ी में हर वक्त साथ दिखे और पल पल घटना की जानकारी लेते रहे तथा परिजनों को हौसला बढ़ाते रहें.साथ ही रात्रि होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्पन्न हो रहें व्यवधान के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों से बात किया तथा वाहन का इंतजामम करवा शव को पोस्टमार्टम कराने में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी