राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे यात्री सुविधाओं के उन्नयन, नई तकनीक का उपयोग, विकास कार्यों, नई लाइनों का निर्माण, विद्युतीकरण, गाड़ियों के संचलन में सुगमता आदि कार्यों में नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। इसी क्रम में शोहरतगढ़ से बढ़नी तक के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसका निरीक्षण प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा किया जायेगा। शोहरतगढ़ से सुभागपुर के बीच बचे शेष रेल खंडों में विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। बढ़नी से सुभागपुर तक का विद्युतीकरण दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अन्तर्गत गोरखपुर-गोण्डा लूप लाइन पर स्थित शोहरतगढ़ से सुभागपुर के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें से शोहरतगढ़ से बढ़नी तक विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। इस खंड का विद्युत इंजन चलाकर परीक्षण कर लिया गया है, जिसका शीघ्र ही प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, गोरखपुर द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। बढ़नी से सुभागपुर तक का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो जाने से गोण्डा से गोरखपुर के लिये वाया बढ़नी विद्युत लोको द्वारा ट्रेनों का संचालन सुगमतापूर्वक किया जा सकेगा। विद्युत लोको चलने से डीजल की बचत के साथ ही ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी एवं पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इसके अलावा सभी स्टेशनों को 24 घंटे पावर सप्लाई मिलती रहेगी और सिगनल एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिये अतिरिक्त विद्युत जनरेटर (डी.जी.सेट) का उपयोग कम होगा एवं इस मद में भी डीजल की बचत होगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन