राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने रेलवे मिनी स्टेडियम,लहरतारा में ध्वजारोहण के पश्चात् प्रेक्षागृह स्थित स्काउट डेन पर भी राष्ट्र ध्वज फहराया। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) एस पी एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन , वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (I) ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (II) सत्यम कुमार सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (III) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पंकज केशरवानी,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थें। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड के सदस्य अजित श्रीवास्तव को वुड बैज प्राप्त करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइडों ने देश भक्ति पर आधारित शहीद भगत सिंह के नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर किया। इसके अतिरिक्त स्काउट स्किल्स का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए बताया पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु स्काउट एवं गाइड्स का 05 दिवसीय “तृतीय सोपान एवं निपुण टेस्टिंग कैम्प आयोजित किया गया है। जिसका आयोजन दिनांक 12.082022 से 16.082022 तक किया गया है। इस शिविर में जिला संघ वाराणसी के वाराणसी, मऊ, भटनी एवं छपरा इकाई के लगभग 51 प्रतिभागी तथा प्रशिक्षक दल के 7 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। यह शिविर शिविर प्रमुख सन्दीप कुमार मिश्रा एवं शिविर निदेशक संजयनन्दन सेन गुप्ता के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। इस शिविर में स्काउट/ गाइड के कला- कौशल एवं सम्बन्धित जानकारी की जाँच की गयी। इस जाँच प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अगले सोपान के रूप में सदस्य राज्य/ राष्ट्रपति पुरस्कार के योग्य घोषित किये जायेंगे।
इसी शिविर के दौरान दिनांक 15.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति गीत पर नृत्य एवं एक “शहिदों को नमन” लघु नाटिका के माध्यम से आज के दिन उनके बलिदान को याद किया गया। यह प्रस्तुति इतनी सुन्दर हुई कि पूरा वातावरण निःशब्द सा हो गया। दिल में जोश थी, तो आँखें भी नम होने से रूक नहीं पायी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा