अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सद्भावना कप एकदिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता मलखाचक फुटबाल क्लब बनी। उसने स्थानीय दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब को 1-0 से पराजित कर दिया। विजेता टीम की ओर से रौशन कुमार ने मध्यांतर के पहले विजयी गोल दागा। दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से क ई ताबड़तोड़ हमले किए गए। लेकिन कोई खिलाड़ी उसे गोल मे तब्दील नहीं कर सका। मैच में निर्णायक की भूमिका उमेश सिंह, जफरुल्लाह खां तथा सुरेश प्रसाद ने निभाई। विजेता तथा उप विजेता की ट्रॉफी मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दी। उन्होंने मध्यांतर में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामना दी। मौके पर मुखिया मंजू देवी ,मुखिया उत्तम बैठा, प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र, मोहम्मद मुस्तफा गुड्ड चौधरी भी थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा