संजय कुमार सिंह। राष्टनायक कन्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का दो माह से वेतन भुगतान लंबित है। जबकि कई प्रकार के एरियर का भी भुगतान लंबे समय से बकाया है। जिस वजह से शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों से गुजरनी पड़ रही है। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कमरूदीन गौसी, दिलीप राय, राजू कुमार, राजेश राय, मनोज सिंह, सुजीत कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो लगातार की जाती है। मगर शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर हमेशा से शिथिलता बरती जा रही है।जिस वजह से जुलाई और अगस्त माह का वेतन बकाया है। सितंबर महीने में एक पखवारा बीतने को है। मगर अबतक वेतन भुगतान को लेकर कोई स्पष्ठ जानकारी नही मिल पा रही है। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उधार के सहारे जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। मगर ताजा स्थिति को देखते हए दुकानदार ज्यादा दिनों तक उधार देने से कतराने लगे है। वही त्योहार का मौषम होने की वजह से प्रायः सभी घरों में पर्व की तैयारियां चल रही है।ऐसे में खर्च की अधिकता बढ़ गई है। जहाँ शिक्षक परिवार को रुपये के अभाव में आत्मग्लानि महशुस करनी पड़ रही है। वेतन भुगतान कबतक होगा को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। हलांकि की उम्मीद जताई जा रही कि दुर्गापूजा तक दो माह का वेतन भुगतान हो जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी