राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव निवासी व एकमा मुख्य डाकघर से सेवानिवृत्त सह भोजपुरी के लेखक व कवि पं. व्यास मिश्र की हृदय गति रुकने से रविवार को उनके पटना स्थित निवास पर निधन हो गया। वह लगभग 80 साल के थे। वह अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री, बहू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके एक मात्र पुत्र सैन्य अधिकारी व एक अविवाहित पुत्री पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी है। सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शीतलपुर लाया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार सरयु नदी के तट पर किया गया। जहां पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके निधन से एकमा, मांझी व लहलादपुर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। इसकी जानकारी देते हुए कवि व साहित्यकार प्रो. अवध विहारी मिश्र ने कहा कि आगामी 14 सितंबर को एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित कवि व शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव के आवासीय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा अपराह्न 2.00 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें कवि, साहित्यकार व बुद्धिजीवियों की भीड़ उमड़ेगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन