राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए बनियापुर पुलिस ने घर में रखे अवैध बंदूक के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर का है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली कि पैगम्बरपुर के दिलीप राय अपने घर में अवैध बंदूक रखे है। जिसपर त्वरित करवाई करते हुए बल के सहयोग से घर का घेराबंदी कर छापेमारी की गई। जहाँ घर में उपस्थित युवक दिलीप राय को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो घर में रखे ट्रंक में एक नाली बंदूक बरामद किया गया। जिसके बारे में युवक से पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया। जिसके बाद शस्त्र अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बंदूक को जब्त कर थाने लाया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन