राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित एक निजी संस्थान में सिपाही भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित अभ्यर्थियों को खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह एवं राणा प्रताप प्लस टू उत्कर्मित उच्च विद्यालय रामपुर कला के पूर्व प्राचार्य सीपी यादव द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह एवं पूर्व प्राचार्य सीपी यादव ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में वास्तविक सफलता पाने के लिए सबसे पहले अपने लक्ष्य का निर्धारण करें और उसी को केंद्र बिंदु बनाते हुए अपनी तैयारी करें सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। चयनित अभ्यर्थियों में हरेराम के टोला की ममता यादव, मीरा मुसहरी के सत्यम सिंह, अफौर राजपाल टोला के सोनू कुमार, रामपुर कला की संगीता कुमारी, खैरा की पूजा कुमारी शामिल है जिन्हें सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर कोचिंग संचालक एके गोस्वामी, शिक्षक प्रभाकर, मुखिया अनिल कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सी पी यादव तथा दर्जनों की संख्या में छात्र- छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा