राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आपसी विवाद को लेकर गांव के ही लोगों ने पड़ोसी महिला को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया का है। पीड़िता रामावती देवी के फर्दबयान पर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पांच लोगों की नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है की अपने घर पर थी। उसी समय कमोद मांझी, अशोक मांझी, विपिन मांझी, लालबहादुर महतों एवं सुनील महतों एकमत हो कर दरबाजे पर पहुँच गाली- गलौज करने लगे एवं मना करने पर लाठी- डंडे से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के क्रम में नामजदों ने मेरे गले से मंगलसूत्र भी नोंच लिया एवं मेरे कपड़े फाड़ दिए। जिससे मैं बेपर्दा हो गई। वही बचाव में मेरे पति आये तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। झगड़ा का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन