पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्दपुर छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर मंगलवार की रात बाइक सवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में थाना पुलिस गश्ती दल जमादार सुमन कुमार के द्वारा भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व साधु शरण सिंह 30 वर्षीय पुत्र चन्द्रशेखर सिंह के रूप में हुआ। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पत्नी से बक झक कर घर से बाइक पर सवार होकर तेजी से निकलें उसी दौरान लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमें घायल हो गए वही अचेतावस्था में थाना पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन