राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। थाना अंतर्गत भटकेसरी गाँव में बीते बुधवार को एक छात्र की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दिये जाने के बाद से क्षेत्र में भय एवं तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हत्या का कारण छात्रों के बीच कोचिंग में उपजा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस हत्या का कारण किसी लड़की को लेकर छात्रों के बीच पैदा हुए विवाद बता रही है। मृत छात्र दसवीं का विद्यार्थी था जिसका नाम आदित्य कुमार था। छात्र पूर्व मुखिया तथा जदयू नेता मनोज कुमार मिश्र का भांजा और टुनटुन तिवारी का सुपुत्र था। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। आज महराजगंज के सांसद भटकेसरी गाँव पहुँचे। उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद सांसद ने इस हत्या काण्ड के साजिशकर्ता एंव बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। सांसद ने इसे “जंगल राज” की देन बताते हुए कहा कि सूबे में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। सांसद ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। इससे पहले विगत 15 सितम्बर को जलालपुर प्रखंड के ही कोपा थानान्तर्गत रेवाड़ी पंचायत के रामनगर गाँव के सत्यदेव सिंह को अपराधियों ने पीट कर घायल कर दिया था। इस घटना के अगले दिन सदर अस्पताल, छपरा में उनकी मौत हो ग ई थी। रेवाड़ी गाँव निवासी तथा जलालपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष “ढूनमुन सिंह” ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा