- डीजल अनुदान के लिए 76 हजार किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन, जांच में 28 हजार आवेदन रद्द 5 हजार आवेदन लंबित
छपरा(सारण)। जिले में सुखाड़ निपटने के लिए किसानों को डीजल अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों की जांच कर अनुदान राशि किसानों के खाते में भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अभी तक जिले के करीब 76 हजार किसानों ने डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसकी जांच कृषि समन्वयक कराया गया, आवेदन में त्रुटि होने के कारण करीब 28 हजार आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि करीब 5 हजार आवेदन जांच के लिए विभिन्न स्तरों पर लंबित है। इसके अलावा जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से किसानो के आवेदन में डीजल बिल में गड़बड़ी होने के कारण एक हजार चार सौ आवेदन को रद्द किया गया। वहीं त्रुटि निराकरण के उपरांत वैद्य पाए गए करीब 40 हजार आवेदनों के आलोक में किसानों के खाते में 2 करोड़ 71 लाख 25 हजार 194 रूपये बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है। आवेदन करने वाले किसानों की जांच करने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी कृषि समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होने ने कहा है कि ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को यथाशीर्घ निष्पादित करें। ताकि किसानों को जल्द से जल्द डीजल अनुदाने की राशि मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा है कि किसानों को त्रुटि रहित ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। जानकारों की माने तो जिले में नगरपालिका आम निर्वाचन का प्रशिक्षण एवं विधि व्यवस्था में कृषि समन्वयक को प्रतिनियुक्त किए जाने के कारण डीजल अनुदान के आवेदनों के जांच प्रभावित हो रहा है।
एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा डीजल अनुदान को ले आवेदन करने पर किया जा रहा है रद्द
जिले में किसानों को डीजल अनुदान के लिए विभागीय पोर्टल https://dbtagriculture.bihar. gov.in ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। फसल को पटवन करने में किसानों को हो रहे खर्च पर कृषि विभाग द्वारा जल्द ही डीजल अनुदान मुहैया कराया जा सके। लेकिन रुपयों की लालच में किसान अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम पर ऑनलाइन आवेदन कर दे रहे है। जिसका खुलासा जांच के दौरान हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा प्राप्त आवेदनों को निरस्त कर दिया जा रहा है। वही कई आवेदनों में डीजल खरीदारी बिल में त्रुटि के कारण भी आवेदनों को रद्द किया गया है। साथ ही साथ कई आवेदक कम उम्र के भी बताए जा रहे हैं। जिसके कारण भी ऐसे आवेदनों को रद्द किया गया।
75 रूपये लीटर कि दर से किसानों को दिया जाएगा डीजल अनुदान राशि
खरीफ फसलों की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर अनुदान 60 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रूपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इस प्रकार, प्रति एकड़ प्रति सिंचाई के लिए अब 600 रुपये की जगह पर 750 रुपये की दर से अनुदान दिया जायेगा। धान का विचडा एवं जूट फसल की अधिकत्तम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ दिया जायेगा। खरीफ फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकत्तम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ दिया जायेगा। प्रति किसान अधिकत्तम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा। यह लाभ परिवार के एक ही सदस्य को दिया जायेगा।
कृषि समन्वयक डीजल अनुदान के आवेदन का करेंगे जाॅच, वैध होने पर ही राशि का भुगतान
डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, इसकी जाँच संबंधित प्रखंड के कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा। अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरान्त डिजिटल पावती रसीद यानी डिजिटल वाऊचर जिसमें किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो, मान्य होगा। सत्यापन के समय डीजल क्रय का मूल अभिश्रव कृषि समन्वयक को देना अनिवार्य होगा। डीजल पावती रसीद पर किसानों का पूर्ण दस्तखत अथवा अंगूठा का निशान होना अनिवार्य है। डीजल पावती रसीद पर अंगूठा का निशान देने की स्थिति में उस पर कृषि समन्वयक का सत्यापन कराकर ही किसान आवेदन करें। सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल दिनांक 30 अक्टूबर 2022 तक के लिए ही यह मान्य होगा। इस योजना का लाभ ऑनलाईन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा।
छोटे-मोटे त्रुटियों के कारण अस्वीकृत आवेदको मिलेगा मौका
छोटे-मोटे त्रुटियों के कारण डीजल आवेदन अस्वीकृत होने पर किसान पुनः आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने संबंधित कृषि समन्वयक, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किसानों की सुविधा के लिए चालू किया गया कॉल सेन्टर
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉल सेंटर चालू किया गया। किसान कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नंबर 18001801551 पर सम्पर्क कर सकते हैं। और डीजल अनुदान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा