- कुलपति ने स्वयंसेवको को किया सम्मानित
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (नगरा)। शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभा की अध्यक्षता कर रहे जेपीयू के कुलपति प्रोफ़ेसर (डा•) फारूक अली राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरीशचंद राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं जयप्रकाश नारायण के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया। वही राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। जिसमें मुख्य रुप से लोक गायिका स्निग्धा मिश्रा ने लोक गीत की प्रस्तुति दी। पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक शरद आनंद एवं राजू मिश्रा की जोड़ी ने लोकगीत की प्रस्तुति से सबके मन को मोहित कर दिया तो दूसरी ओर कथक नृत्यांगना पल्लवी प्रिया, कुमारी अनिषा, एवं ममता कुमारी के द्वारा कथक डांस की प्रस्तुति दी गई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विश्वविद्यालय का मान बढ़ाने वाले पूर्व एनएसएस स्वंयसेवकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने दिलाई है । इसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कार्यक्रम में मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव, कुमारी अनिता, ममता कुमारी, गणतंत्र दिवस परेड शिविर में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व राजपथ पर करने वाले ट्विंकल कुमारी, मोहित कुमार, रोहित कुमार, जूही कुमारी के साथ प्रिंस कुमार मकेशर पंडित मृणाल बंधु आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी