राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार के द्वारा समाहरणालय सभागार, सारण में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया, जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, सारण एवं सभी थानाध्यक्ष, सारण, प्रभारी अपराध शाखा, गोपनीय प्रवाचक, प्रभारी हिन्दी शाखा सहित सभी शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए। दुर्गा पूजा, नवरात्रा, रावण वध एवं मूर्ति विसर्जन सभी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ, इसके लिए सारण जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को प्रशंसा की गई तथा आगे भी इस तरह कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार एवं माननीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार का सारण जिला में आगमन पर विधि-व्यवस्था संधारण करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया जो सराहनीय है। सभी थानाध्यक्ष, ओ0पी0 प्रभारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व, 2022 के अवसर पर संवेदनशील अतिसंवेदनशील स्थलों के साथ-साथ छठ घट को चिन्हित कर स्वयं भौतिक रूप से भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने तथा असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के अवसर पर अवैध रूप पटाखों के भण्डारणकर्ताओं, निर्माणकर्ताओं, विक्रेताओं के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाकर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सभी थानाध्यक्ष को गस्ती वाहन, वाहन चेकिंग के दौरान रोको टोको फोटो अभियान के तहत ट्रीपल लोडिंग, नवयुवको, संदेहास्पद, तेज रफ्तार बाईकर्स आदि चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान वृद्ध व्यक्ति, महिला, आवश्यक कार्य हेतु यथा ट्रेन टिकट, हवाई जहाज टिकट के साथ एवं अस्पताल जा रहे व्यक्तियों को समय का ध्यान रखते हुए अनावश्यक रूप से ना रोकने तथा इस दौरान किसी को संदेहास्पद पाये जाने पर उसकी अच्छी तरह चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन, वारंट, कूर्की का निष्पादन, मद्यनिषेध के कांडों में त्वरित कार्रवाई, जब्त शराब का विनिष्टीकरण, शराब के परिवहन में जब्त वाहन का राज्यसात प्रस्ताव त्वरित गति से समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया तथा कांड दैनिकी संबंधित माननीय न्यायालय में ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व के अपराधियों पर निगरानी रखने, प्रभावी गश्ती करने एवं वांछितों की गिरफतारी अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर फायरिंग, हथियार लहराने आदि घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने हेतु ऐसे मामलें संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को सीमावर्ती जिला के थानाध्यक्ष, समकक्ष से समन्वय स्थापित कर जेल से छूटे हुए अपराधियों के विरुद्ध सत्त निगरानी रखने एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा जेल से छुटे महत्वपुर्ण कांडो के अपराधकर्मियों पर निगरानी रखने एवं प्रत्येक सप्ताह थाने में उनकी हाजरी लगाने एवं थाना से निकलने वाली गश्ती दल के पदाधिकारी को अपने साथ वांछितो की सूची रखने हेतु निदेशित किया गया।
माह सितम्बर, 2022 में सारण जिले में कूल 1123 कांड दर्ज किये गए हैं। मद्यनिषेध में कूल 248 कांड प्रतिवेदित हुआ, देशी शराब – 8828.4 ली0 विदेशी शराब:- 5778.. 72 ली0 कुल शराब – 14607.12 ली0 बरामद किया गया एवं मद्यनिषेध कांड में कुल 812 अभियुक्त गिरफतार किया गया तथा माह सितम्बर, 2022 में कुल 1413 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष, सहाजितपुर, जलालपुर, मुफ्फसिल दिघवारा, माँझी एवं पहलेजा ओ० पी० द्वारा लूट के कांडों में उद्भेदन, बरामदगी,गिरफ्तारी में उत्कृष्ट कार्य करने लिए पुरस्कृत किया गया। अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी अभियान चलाकर करें तथा जो अपराधकर्मी पूर्व के कांड में आरोप-पत्रित है और उसकी गतिविधि में संदिग्ध है, उन्हें चिन्हित कर जांच करने का निर्देश दिया गया हैं ताकि उनकी गतिविधि संदेहास्पद पाये जाने पाए जाने पर पूर्व के कांड में जमानत रद्दीकरण कर कार्रवाई की जाएगी।
सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचल पुलिस निरीक्षक यानाध्यक्ष ओ०पी० प्रभारी, सारण 300 दिनों से अधिक समय से लंबित कांडों का समीक्षा कर त्वरित गति से अनुसंधान, निष्पादन करने, कराने का निर्देशित किया गया। थाना पर आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार उनकी समस्या सुनकर निष्पादन करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया साथ ही सभी कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आमजनता एवं पुलिस के बीच दूरी खत्म हो तथा पुलिस की छवि में उतरोक्तर वृद्धि हो सके। अपराध नियंत्रण, कांडों का उदभेदन एवं गुणवतापूर्ण त्वरित अनुसंधान करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर एसपी ने आवश्यक निर्देश दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी