राष्ट्रनायक न्यूज़।
छपरा (सारण)। छपरा बाजार समिति स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में रविवार की रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गया। जिससे गोदाम में रखे 1600 गांठ बोरा जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि एक गांठ में करीब 500 बोरा होता है। और एक बोरा कि किमत 53 रूपये अनुमानित है। ऐसे में करीब 4.24 करोड़ का बोरा जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक अग्निशमन वाहन लगे हुए है। आग लगी की सूचना पर प्रशासनिक महकमा में खलबली मचा हुआ है। हालांकि आग लगी घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही है बताया जा रहा है कि बाजार समिति स्थित गोदाम की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं। लेकिन रात में गार्ड नहीं रहते हैं। वहां इसमें स्मैकियों नशेरियों का अड्डा बना हुआ है। जहां रात भर स्मैकी नशे में चुर रहते हैं और बाजार समिति के रास्ते आने- जाने वाले लोगों से छोटी- मोटी छिनतई की घटनाओं को भी अंजाम देते रहते हैं। बहरहाल गोदाम में कैसे आग लगी, सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जाएगी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण