- मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं को किया गया सम्मानित
छपरा(सारण)। बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन घमंड कभी भी न करें। सफलता को भी सहजता से लेना चाहिये। बच्चों को अपना कैरियर चुनने में अभिभावक पूरी आजादी दें तथा उनके फैसले का सम्मान कर इसमें जरूरी सहयोग करें। उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने कही। वह आज मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में अव्वल आने वाले छात्रों एवं छात्राओं के सम्मान समारोह में उपस्थित मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस परीक्षा में अव्वल आने के बाद आगे की यात्रा में भी कई परीक्षाएं होंगी। इन सभी परीक्षा में इसी हौसले के साथ सामना करना है। उन्होंने एकेडमिक के साथ साथ जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी आने वाली चुनौतियों एवं परीक्षाओं के लिये सभी को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मेधावी बच्चियों के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कराया गया। सभी छात्रों एवं छात्राओं को एक प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट किया गया तथा उनके अभिभावकों/शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला में प्रथम 10 रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों एवं छत्राओं को सम्मानित किया गया। मैट्रिक में कुल 23 छात्र/छात्रा तथा इंटरमीडिएट की विभिन्न संकायों में कुल 41 छात्र/छात्राएं जिला में टॉप 10 रैंक में शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ