छपरा(सारण)। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, ऊर्जा विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के अपर मुख्यसचिव/प्रधान सचिव/सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उद्योग विभाग से संबंधित पीएम विश्वकर्मा योजना तथा ऊर्जा विभाग के अंतर्गत कृषि फीडर के सोलराइजेशन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त