राष्ट्रनायक न्यूज़।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क पर रविवार को पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से ठोकर लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला देवरिया गांव निवासी बालेश्वर मांझी की 55 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी बताई जाती है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया जाता है कि महिला खेत की तरह से वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान मुख्य सड़क से किसी नेता की गाड़ी जा रही थी जिसके सुरक्षा में लगे एक पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी ने अनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार दिया। जिससे महिला कुछ दूर सड़क किनारे फेंका गई। वही ठोकर मारकर पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी भाग गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त