- सांसद महराजगंज की उपस्थिति में एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
छपरा(सारण)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड , उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड और जिला प्रशासन सारण के बीच मंगलवार को एक एमओयू साइन हुआ। इसके तहत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत सारण में अवस्थित विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में 280 हैंडपंप स्थापित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने आम लोगों के हित में शानदार पहल करते हुए चापाकल अधिस्थापित करने का निर्णय लिया है। इसमें सहयोग करने वाले तीनों संस्था धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की भी चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास योजनाओं को अमली जामा पहना रही है। आइओसीएल जैसी संस्था आगे बढ़ चढ़कर काफी मदद कर रही है। महाराजगंज लोकसभा के सारण क्षेत्र में 280 हैंडपंप स्थापित करने के लिए आइओसीएल लगभग 295 लाख रुपए खर्च करेगा। इससे आम जनता को काफी लाभ होगा।
एमओयू पर इनका हुआ हस्ताक्षर
इस समझौते पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह स्टेट हेड बिहार झारखंड संजीव कुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग लिमिटेड के एरिया मैनेजर संजय बत्रा और सारण जिला प्रशासन की ओर से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता के प्रतिनिधि के रूप में एसडीओ निखिल कुमार ने हस्ताक्षर किया। इस योजना का क्रियान्वयन उत्तरप्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा किया जायेगा। अधिष्ठापन के बाद इसका रखरखाव पीएचईडी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारण यतेंद्र कुमार पाल आइओसीएल के जनरल मैनेजर कमलेश राय, नजारत उपसमाहर्त्ता रवि प्रकाश, वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी समेत तीनों संस्थानों के एक दर्जन से अधिक अधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त