राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अग्निवीर अभ्यर्थियों के सुविधा के लिए वाराणसी सिटी एवं बलिया के मध्य एक जोड़ी विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय किया है। 05113 बलिया-मऊ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी वाया फेफना,चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, औड़िहार 20 से 22 नवम्बर, 2022 तक तथा 05114 वाराणसी सिटी-मऊ-बलिया विशेष गाड़ी 20 से 23 नवम्बर, 2022 तक वाया औड़िहार, मऊ, इंदारा,रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना चलायी जायेगी। फलस्वरूप 05113 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 20 से 22 नवम्बर, 2022 तक बलिया से 16.30 बजे प्रस्थान कर फेफना,चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, इंदारा, मऊ, औड़िहार स्टेशनों पर ठहरते हुए 19.30 बलिया पहुँचेगी जबकी 05114 वाराणसी सिटी-बलिया विशेष गाड़ी 20 से 23 नवम्बर, 2022 तक वाराणसी सिटी से 20.30 बजे प्रस्थान कर औड़िहार, मऊ, इंदारा,रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहार एवं फेफना स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए 23.30 बजे बलिया पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण