राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। प्रेम में पागल अविवाहित लड़का की शादी ग्रामीणों ने शादीशुदा महिला के साथ बाजार स्थित बाबा मकेश्वर नाथ मंदिर में अल सुबह रचा दी। शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भिड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के भाथा नया टोला गांव निवासी बिनोद सिंह का पुत्र सुजीत कुमार ने मकेर बाजार के पास मुसहर टोला की एक शादी शुदा महिला से शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की की जुलाई माह वर्ष 22 में हुआ था। शादी के कुछ माह गुजरने के बाद युवक शुक्रवार को लड़की के ससुराल से भगा कर मायके लाया और रात्रि में दिनों को प्रेम करते ग्रामीणों ने पकड़ा और शादी करने का निर्णय लिया। सुनील राय, संजय राय, संजीत राय, मिथलेश राउत, सिकेन्द्र राउत, लक्ष्मण मुसहर,दिनेश राय सुरेंद्र साह आदि सैकड़ों महिला पुरुष द्वारा बाबा मकेश्वर नाथ मंदिर में पंडित बिनोद मिश्रा द्वारा प्रेमी युगल की शादी कराया गया। शादी के उपरांत ग्रामीणों तथा महिला के मैके के लोगों ने घर से बाहर की रास्ता दिखाया।दोनों एक साथ मकेर बाजार से आगंतुक स्थान के लिए रवाना हुआ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम