राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कहते हैं कि क़िताब इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है। किताब पढ़ने से हमें ज्ञान मिलता है और साथ में एकाग्रता आती है। जिले के छात्र- छात्राओं हेतु नवीन गतिविधियों व नवाचारों के लिए चर्चित नगरा प्रखण्ड के बीबी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण के राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नसीम अख्तर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में छात्र- छात्राओं व विद्यालय हित में कक्षा 6 से 8 तक सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं गणित की पुस्तकों का सहयोग प्रदान किया। शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि छात्रहित में मेरा प्रयास पूर्व से ही बेहतर रहा है, मैं नहीं चाहता हूं कि पुस्तक के अभाव में छात्र छात्राओं की पढाई बाधित हो। विभिन्न प्रकाशन की प्रामाणिक पुस्तकों के अध्ययन से छात्र- छात्राएँ स्वयं को बेहतर ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर सकेंगे। छात्र छात्राओं व विद्यालय हित में पुस्तक को प्राप्त कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयेन्द्र कुमार विजय ने कहा कि इस कृतार्थ हेतु विद्यालय परिवार आपके लिए कृतज्ञ रहेगा तथा छात्र- छात्राएं आपके लिए ऋणी रहेंगे। इस मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, राजीव कुमार चौधरी, सोनू कुमार, नौशाद आलम व विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा