- अनुदानित दर पर गेंहू का बीज नही मिलने से किसान परेशान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। खरीफ फसलो की कटाई करीब-करीब संपन्न होने के कगार पर है।साथ ही रवि फसलो की बुआई को लेकर किसान भाई कमर कस चुके है। खेत की तैयारी से लेकर मिट्टी के अनुरूप उपयुक्त बीज का चयन और उर्वरक की खरीददारी करने में किसान जुटे हुए है। खरीफ की शुरूआती मौसम में ही मॉनसून के दगा देने से किसानों को धान और मक्के की बुआई में शारीरिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि सितंबर के आखिर में मॉनसून के सक्रिय होने से किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली। मगर अगात बोई गई धान और मक्के की फसल समय से बारिश नही होने की वजह से बर्बाद हो गई। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। बावजूद इसके रवि फसलो की बुआई को लेकर फिलवक्त किसान खासे उत्साहित दिख रहे है।
आलू और सरसो की बुआई संपन्न, गेहूँ की खेत के तैयारी में जुटे किसान
इक्के-दुक्के किसानों को छोड़ दे तो आलू सरसों और लहसुन की बुआई का कार्य करीब-करीब समाप्त हो चुका है। जबकि गेहूँ की बुआई के लिये किसानो ने खेत की जुताई और निराई- गुड़ाई शुरू कर दी है। जैसे-जैसे धान की कटनी हो रही है और खेत खाली हो रहे है वैसे- वैसे खेतो की तैयारी को लेकर किसान अपने परिजनों के साथ अहले सुबह से खेत की ओर रुख कर रहे है। त्रिलोकी राय, ओमप्रकाश साह, अजय कुशवाहा, मोतीलाल राम सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि गेहूं की बुआई के लिये उपयुक्त समय चल रहा है। ऐसे में सभी किसान नवम्बर के आखिर तक गेंहू की बुआई संपन्न करने में जी- जान से जुटे है।
सरकारी स्तर पर अनुदानित बीज का नही मिल रहा लाभ
किसानों की माने तो सरकारी स्तर पर मिलने वाली अनुदानित बीज योजना का लाभ नही मिल रहा है। किसान भवन का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी बीज नहीं मिलने पर ज्यादातर किसान खुले बाजार से महंगे दाम पर गेहूं की बीज खरीद कर बुआई में जुटे है। जबकि विभागीय निर्देशानुसार ई किसान भवन से 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करानी है। बीएओ अभय कुमार ने बताया कि जितना बीज प्राप्त हुआ है। उसका वितरण कर दिया गया है।वही दो सौ क्विंटल अतिरिक्त बीज की मांग की गई है।
फोटो (धान की दवनी करने में व्यस्त किसान)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण