राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी। अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभागार कक्ष में वाराणसी मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) एस पी एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीती वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) रकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक एपी सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजिनीयर (ENHM) आलोक केशरवानी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर0 जे0 चौधरी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन समेत सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वाराणसी मंडल पर चल रहे सभी नियोजित कार्यों (प्लान्ड वर्क्स) पर विस्तार से चर्चा हुई।
महाप्रबन्धक श्री रमण ने यातायात सुविधाओं में विस्तार के साथ-साथ सेक्शनल स्पीड बढ़ाने की कार्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सेक्शनल स्पीड बढ़ाने हेतु वाराणसी मंडल के विभिन्न व्यस्ततम रेलवे क्रासिंगों पर रेल ओवर ब्रिज बनाने एवं लो-हाईट सब-वे बनाने की कार्य योजनाओं एवं उनकी वर्तमान प्रगति की समीक्षा की। मंडल के विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप्मेंट प्रोजेक्ट्स एवं विभिन्न यार्ड के माडिफिकेशन आदि कार्य पर चर्चा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जांय।
महाप्रबन्धक ने बैठक के दौरान रेल संरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत उनके उन्नयन तथा समपार लॉज में प्रसाधन की व्यवस्था, समपार फाटकों के विद्युतीकरण तथा समपार फाटकों को आर.यू.बी./आर.ओ.बी. के माध्यम से बन्द करने पर भी विस्तार से चर्चा करते हुये इन कार्यों को अतिशीघ्र सम्पादित किये जाने का निर्देश दिया । बैठक में सड़क उपरिगामी पुल, सड़क अधोगामी पुल एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे (आर.ओ.बी., आर.यू.बी., एल.एच.एस.) के निर्माण, पुलों के पुर्ननिर्माण, वाक-वे के प्रावधान सहित सिगनल एवं विद्युत सम्बन्धी चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही रेलवे आवासों की मरम्मत आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा महाप्रबन्धक श्री रमण ने सम्बन्धित अधिकारियों को अनेक व्यवहारिक सुझाव दिये, जिससे इन कार्यों को सुगमतापूर्वक पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जा सके। बैठक में सभी शाखाधिकारियों ने चल रही परियोजनाओं के परिप्रेक्ष्य में अपनी प्रगति बताई।
इसके पश्चात महाप्रबंधक श्री रमण ने मंडल चिकित्सालय का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडल चिकित्सालय के उद्यान में औषधीय गुणों से युक्त पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करायी। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल चिकित्सालय की कार्यप्रणाली एवं लाभान्वित मरीजों का ब्यौरा दिया। महाप्रबंधक ने मंडल चिकित्सालय के इमरजेंसी,पंजीकरण काउंटर,बहिरंग एवं अन्तरंग चिकित्सा वार्डों, महिला एवं पुरुष मेडिकल/ वार्ड सर्जिकल वार्ड,शिशु वार्ड,प्रसूति वार्ड समेत ऑपरेशन कक्ष तथा आई सी यू यूनिटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को और पुख्ता एवं आधुनिक बनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मंडल चिकित्सालय पर कार्यरत सभी चिकित्साधिकारी एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
तदुपरांत महाप्रबंधक श्री रमण ने वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन की साफ-सफाई एवं यात्री सुख-सुविधाओं यथा खान- पान स्टाल,एफ ओ बी, प्रतीक्षालय, वी आई पी कक्ष, डोरमेट्री,वाटर बूथ,प्लेटफार्म,बुकिंग काउन्टर, पुछ- ताछ काउंटर, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल, स्टेशन पैनल, यू टी एस एवं पी आर एस केन्द्रों समेत स्टेशन परिसर का व्यापक निरीक्षण किया और साफ- सफाई एवं रख- रखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिया।
निरीक्षण के अंत में महाप्रबंधक श्री रमण ने बनारस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सेकेण्ड इंट्री ,नये स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, साधारण यात्री हाल ,कोच गाइडेंस सिस्टम, डिजिटल चार्टिंग सिस्टम, ऑटो एनौन्समेंट सिस्टम, एस्केल्टर, दोनों पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म संख्या- 01 एवं 08 पर स्थापित विभिन्न कार्यालयों, स्टेशन के दोनों छोर के निकास एवं प्रवेश द्वार,फूड प्लाजा, विभिन्न श्रेणियों के वातानुकूलित लाउन्ज, उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, वातानुकूलित महिला एवं वातानुकूलित पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, पूछ- ताछ काउंटर ,दिव्यांग शौचालय,ए टी एम तथा एक स्टेशन एक उत्पाद मुहिम के अंतर्गत यात्री हाल में लगे आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी स्टाल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बनारस स्टेशन पर परिचालनिक व्यवस्था में सुधार हेतु उठाये गये प्रभावी कदमों की सराहना करते हुए अधिकाधिक माल यातायात आकर्षित करने,माल यातायात हेतु सतत प्रयास जारी रखने तथा खर्चों में मितव्यता बरतने की सलाह दी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण