नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एसएच 73 अमनौर भेल्दी मार्ग के बीच थाना के निकट मार्ग अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित अमनौर अगुआंन यदुवंशी नगर जाने वाली मुख्य द्वार को गांव वालों ने अम्बेडकर चौक नाम दिया।जिसका विधिवत उद्घाटन मढौरा इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।इसके साथ गांव के नाम डोमन छपरा से यदुबंशी नगर व चौक के नाम अम्बेडकर चौक हुआ।समाजसेवी पंकज कुमार यादव ने कहा कि संबिधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के नाम कृति किये गए योगदान को भुलाया नही जा सकता है।उनका जीवन संघर्षपथ व शिक्षा की मिसाल ज्योत है।पूर्व मुखिया विजय बिद्यार्थी, नवीन पूरी,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि चौक के नाम अम्बेडकर चौक होने से गांव के लोगो मे इसका बढ़िया असर दिखेगा। देश के दलित, शोषित एवं उपेक्षित वर्गो के मसीहा कहे जाने वाले संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अद्वितीय बताया गया। उन्हें विश्व का एक ऐसा राजनीतिज्ञ मनीषी बताया गया। जिसके जिगर में सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय की अवधारणा हिलोरे ले रही थी।इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह,नगर जीत कुमार राय,वीर आदित्य,बीडीसी प्रतिनिधि बिकाश कुमार यादव समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण