राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। 15 दिसम्बर 2022 को मढ़ौरा अनुमण्डल अंतर्गत संदिग्ध स्थिति में होनेवाले मृत्यु एवं बीमार व्यक्तियों से संबंधित सूचनाओं को मीडियाकर्मियों को देने के निमित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजन समाहरणालय सभगाार में किया गया। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, सारण राजेश मीणा ने बताया कि मढ़ौरा अनुमण्डल अंतर्गत इसुआपुर प्रखंड एवं मशरख प्रखंड के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में 26 व्यक्तियों की मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है। कुछेक मृत व्यक्तियों के परिजनों ने नशले अथवा मादक पदार्थो के सेवन की बात बताई है। मृत व्यक्तियो में से 16 व्यक्तिओं का अबतक पोस्टमार्टम कर लिये जाने तथा विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा किये जाने की बात बताई गई। रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही स्पष्ट रूप से इस संबंध में जानकारी देने की बात बताई गई। बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा एवं कुछ को पीएमसीएच पटना भेजा गया है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा एहतियाती तौर पर इसुआपुर, मशरख, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों केे विशेष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जा कर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्तादेश जरिए कर दिये जाने की जानकारी दी गई। यह सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर आसूचना संकलन, अफवाहोें का खंडन के साथ-साथ प्रभावित ग्रामों/घरों के परिवारों का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के क्रम में अगर कोई बीमार व्यक्ति मिलता है तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेेंगे। सर्वेक्षण दल में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित प्रखंड के सर्वेक्षण दलों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जाँच दल के साथ चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षक, मद्य निषेध, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, मढ़ौरा को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं संपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर डोर-टू-डोर सर्वे, माईकिंग और जनसाधारण में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे। डॉ गगन अपर समाहर्ता सारण सारण को संपूर्ण प्रक्रिया का सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय ने संपूर्ण घटना की जांच का विस्तृत आदेश दिया है। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि अपने कत्र्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं करने के आरोप के कारण अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा पर विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने एवं जिला से स्थानान्तरित किए जाने की अनुषंसा विभाग से की गई है। मढ़ौरा अनुमण्डल अन्तर्गत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाने जाने का निर्देष दिया गया है। विभिन्न वाहनों के जरिए जागरूकता अभियान के तहत् प्रभावित क्षेत्रों में आमजनों का जागृत करने हेतु माईकिंग करवाई जा रही है। इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक, सारण संतोष कुमार ने बताया कि मढ़ौरा अनुमंडल में मषरख थाना एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र में संदिग्घ स्थिति में मृत्यु की घटना के संदर्भ में मषरख थाना एवं इसुआपुर थाना में कांड दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। घटित कांडों के त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक -सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में 03 पुलिस उपाधीक्षक सहित 31 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की ैप्ज् गठित करने की जानकारी दी गई। कत्र्तव्यहीनता के आरोप के कारण थानाध्यक्ष, मषरख रितेष मिश्रा एवं चैकीदार 5/4 विकेष तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये जाने की जानकारी दी गई। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पूरे जिले में मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी गई। मढ़ौरा अनुमण्डल के प्रभावित क्षेत्रों में ए0एल0टी0एफ0 एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में गठित विषेष मद्यनिषेध छापामारी के क्रम में पिछले 48 घंटे में 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने तथा 12.54 लीटर विदेशी शराब एवं 1671 लीटर देषी शराब 150 लीटर, स्प्रीट को बरामद करने तथा 2206 लीटर महुआ चुलाई/कच्चा पास के विनष्ट किये जाने की जानकारी दी गई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव