दरियापुर: दरिहरा के युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका
- दुस्साहस: गर्दन के पीछे चोट के निशान, डंडे से वार कर हत्या की आशंका
- दरिहरा के युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक
श्रवण कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरिहारा पंचायत स्थित दरिहारा गांव में एक युवक की हत्या कर शव को वीआईपी चिमनी के निकट सड़क किनारे फेंके जाने की ख़बर मिलते ही पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई.मृतक दरिहरा गांव के ही जयनाथ राय का बीस वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है.प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सोमवार को भागवती स्थान का श्रावणी पूजा था तथा इसके एक दिन पूर्व रविवार की रात्रि में नौ बजे भागवती स्थान पर नेवतन पूजा समापन के उपरान्त युवक घर पर खाना खाया और इसी बीच किसी का कॉल आया तो अकेला ही करीब दस बजे की रात्रि में वीआईपी चिमनी के तरफ चल पड़ा.युवक की नियमित गतिविधियों के कारण परिजन भी रात में खोजबीन करना उचित नहीं समझा.जैसे ही सुबह हुई तभी टहलने गया गांव के ही किसी व्यक्ति की नजर सड़क किनारे फेंके गए शव पर पड़ी.शव पहचानते ही उस व्यक्ति ने घर वालों को खबर किया.खबर सुनते ही जब घटनास्थल पर परिजन पहूंचे तो पाया कि वही वो युवक हैं जो रविवार की रात्रि से बिना कोई सूचना के घर से गायब था.सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे दरियापुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने शव को शिनाख्त कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.समाचार प्रेषण तक परिजनों के तरफ से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.
परिजनों ने डंडे से हमला कर हत्या की आशंका जताई
युवक के गर्दन के पीछे जिस प्रकार से सूजन हुआ था उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी साजिश के तहत पांच छः की संख्या में डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दिया था.परिजन ने भी युवक के गर्दन के पीछे गंभीर चोट के निशान को देखते हुए लाठी डंडे से वार कर हत्या करने की आशंका जताई है.
मृतक का मोबाइल खोल सकता है हत्या का राज
जिस स्थान पर युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था ठीक उसी के बगल में युवक का नीजी मोबाइल भी फेंका हुआ था.पुलिस ने मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया है.पुलिस का मानना है कि मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर हत्या में संलिप्त असली गुनहगारों तक पहुंचने में कामयाबी मिलेगी.
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव