प्रो0 संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों और सारण प्रमंडल के नागरिकों से विशेष अनुरोध किया है कि, जैसा स्पष्ट है केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमण को रोकने के लिए खास दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा हाई लेवल बैठक का देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति की समीक्षा की गई । चीन, ब्राजील एवं अन्य देशों में कोविड के प्रकोप को देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। प्रति कुलपति ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है उन्होंने अनुरोध किया कि सभी लोगों को बूस्टर डोज लगवा लेना चाहिए। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने की सलाह प्रति कुलपति के द्वारा दी गई । उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों को केंद्र सरकार और डब्ल्यूएचओ की सलाह का सख्ती से पालन करना चाहिए। ट्रैकिंग, टेस्टिंग, इलाज और कोविड के अनुकूल व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत है। बचाव ही इलाज है। हमें मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों विशेष रूप से युवा छात्रों से अनुरोध किया है कि कोविड से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी