राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। नगर पंचायत चुनाव बुधवार को हाड़ कंपाती ठंड के बीच 14 भवन के 29 मतदान केंद्र पर संपन्न हुआ। शाम 5 बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह ठंड के कारण कई मतदान केंद्र पर सन्नाटा दिखा।वही मशरक पुरब टोला रामदेव मध्य विद्यालय मशरक एवं राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी। मतदान केंद्र संख्या 6/1 पर वार्ड पार्षद के लिए 180 पोल होने के बाद बैलेट यूनिट खराब हो गया। जिसकी सूचना पीठासीन ने निर्वाची पदाधिकारी को दी।आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा मेकेनिक द्वारा ठीक करने के बाद मतदान शुरू हुआ।बताया गया कि नगर पंचायत चुनाव में बैलेट यूनिट मॉडल 2 का उपयोग किया गया है जिसमे प्रायः ऐसी शिकायत है। ठंड के बावजूद मतदान को लेकर आधी आबादी, बुजुर्ग,बीमार एवं दिव्यांग मतदाता भी काफी उत्साहित हो मतदान केंद्र पर पहुंच अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। पहली बार हुए मशरक नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए देश के दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता के अलावे सऊदी एवं अमेरिका से परिजन एवं रिश्तेदार मतदाताओं को बुलाया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी