संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। ई किसन भवन मे वर्ष के अंत ने कृषि कार्यो की समीक्षा करते सौहार्दपूर्ण वतावरण मे कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने समीक्षात्मक बैठक किया।जहा बीएओ ने कृषि समन्वयको ,कृषि सलाहकारों सहित सभी कृषि कर्मियों से पंचायतवार कृषि कार्यो की समीक्षा किया तथा कई निर्देश भी दिया,उन्होंने बताया कि, इस वर्ष किए गए कार्यो से सबक लेकर आने वाले वर्ष मे नई जोश नई उत्तेजना के साथ बेहतर कार्य करना है।उन्होंने बैठक सामूहिक नल कूप योजना,जैविक कैरिडोर, जीरो टालरेन्स नीति,सूक्ष्म सिचाई ,यांत्रिकरण योजना विहान ऐप,बागवानी योजना सहित किसानो को सभी तरह के सरकार प्रायोजित योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने हेतु प्रतिब्धता जताते कर्मियों को समर्पित भाव से कार्य करने का बीएओ ने निर्देश दिया। बैठक में उमेश सिंह,दया शंकर राम फनिनंद्र प्रसाद अतुल कुमार सिंह वीरेंद्र गुप्ता अब्दुल क्यूंम उमेश सिंह मुन्ना माझी हरेंद्र राय सगीर अंसारी अशोक सिंह निश नरायण संजय पसवान अफजल हुसैन चंदन कुमार सहित सभी कृषि विभाग के कर्मी बैठक मे शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी