बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर खाना का पैकेट का वितरण किया
बिपीन कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। परसा विधानसभा के मिर्जापुर, मौजोन, बनोता गांव में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच और परसा सांसद कार्यालय के पास पलायन कर गांव से आये लोगो के बीच में खाना का पॉकेट वितरण सांसद राजीव प्रताप रुडी जी के निर्देश पर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह के द्वारा राहत सामग्री खाना का पॉकेट का वितरण किया गया परसा नगर मंडल अध्यक्ष शैलेश गिरी की अध्यक्षता में हुआ ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आह्वान है कि कोई गरीब भुखा न रहे कोरोना जैसी महामारी हो या बाढ़ से प्रभावित हो इसी क्रम में आज वितरण हुआ इस मौके पर साथ मे जिलामहामंत्री सह परसा विधानसभा प्रभारी अनिल सिंह महामंत्री भूलन जी आईटी सेल मोनू कुमार सिंह चंदन सिंह, विकाश सिंह अरविंद बाबा, सुनील चौधरी, त्रिलोकी साह, विकास सिंह, सागर कुमार, अमित सिंह, धर्मेन्द्र जी, पुनु सिंह, सुरेन्द्र मांझी, नरेश मांझी, अखिलेश मांझी, राजू कुमार, शैलेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे ज्ञात हो कि भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह हमेसा सामाजिक कार्यो में लगे रहते हैं इससे पहले भी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल कर उनके समस्या को अंचल अधिकारी से बात कर बेवस्था करवाये थे वही वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक केवल लिस्ट बना रहे है घूम-घूम कर और भाजपा कार्यकर्ता का कार्य जमीन पर दिख रहा है सभी ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी जी के साथ साथ भाजपा नेता राकेश सिंह को भी धन्यवाद दिया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि