दो पक्षों में हुई मार पीट,चली ईट पत्थर, गाँव पुलिस छावनी में तब्दील
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के जलाल बसन्त पंचायत सफीटोला गाँव में क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पहले मारपीट हुआ। फिर ईट पत्थर चले जिसमे कुछ लोगों की घायल होने की सूचना है। बताया जाता है की क्रिकेट खेलने के दौरान एक बच्चे को कुछ बच्चे ने खेलने से मना किया गया जिसपर वह बच्चा घर चला गया और थोड़ी देर बाद जो बच्चे खेलने से रोके थे। वे जिस रास्ते से जाते थे उस रास्ते को गढ़ा खोद रास्ते को रोकने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और आपस में मारपीट करने लगे। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलीं और पुलिस पहुंच मामलें को समझाबुझा कर शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचना मिली की दोनो पक्षों के बीच पुनः ईट पत्थर चलने की सूचना मिली।घायलों की इलाज निजी नर्सिंग होम में हुई। स्थिति तनावपूर्ण देख इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दिया गया। घटना स्थल पर छपरा सदर डीएसपी अजय सिंह और दिघवारा,अवतारनगर,मुफ़्सील , डेरनी,गड़खा की पुलिस पहुंची हुई है।दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले की शांत कराने मे लगी हुई है। डीएसपी अजय कुमार सिंह का अंचलाअधिकारी मो इस्माइल स्थानीय बुद्धिजीवी महामाया प्रसाद सिंह अनुज राय समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्षों के बीच समझा बुझाकर समझौता कराया। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे।पुलिस व बुद्धिजीवियों को काफी समझाने के बाद शांत हुए। समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य और पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से बाउंड बनवाने की काम जारी थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी