- केन्द्र में बैठी सरकार देश में आपसी भाईचारे को खत्म कर रही है: वीरेंद्र नारायण यादव
- महागठबंधन के उम्मीदार को वोट कर सदन में भेजने का काम करें: वीरेंद्र नारायण यादव
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। सारण स्नातक निर्वाचान क्षेत्र अन्तर्गत आगामी होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारियों के साथ ही अपने कार्यकताओं, मतदाताओं के साथ विचार विमर्श करने के लिए स्नातक मतदाताओं की जागरूकता अभियान का आयोजन प्रखंड के कादीपुर पंचायत स्थित पवन मैरिज हॉल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरूण कुमार ब्याहुत ने किया वहीं बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सदस्य बिहार विधान परिषद प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव मौजूद रहें। बैठक में नगरा प्रखंड के स्नातक मतदाताओं के साथ महागठबंधन के कार्यकाताओं व स्थानीय नेता की उपस्थिति रही जहां कार्यकाताओं ने श्री यादव को माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सारण की स्नातक मतदाता सजग हो कर स्वच्छ छवि वाले, निर्भिक, सभी कौम को साथ लेकर चलने वाले उम्मीदार का चुनाव कर बिहार विधान परिषद में भेजने का काम करें। अन्यथा इसमें थोड़ी सी भी चूक से गलत सोच व आचरण तथा भाईचारे को तोड़ने वाले इस पद पर आसीन हो जाते हैं। जिन्हें हमारे विकास के कार्यों से कोई मतलब नहीं होता है।
सभी तबके के स्नातक मतदाताओं को पार्टी की सीमाओं से उपर उठ कर आज सोचने की जरूरत है नहीं तो आज जिस प्रकार हमारे देश की आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक, सास्कृतिक व्यवस्था तोड़ने के साथ ही देश का भाईचारें, तथा संविधान को कमजोर किया जा रहा है आज उसे बचाने की जरूरत है। केंद्र में बैठी सरकार देश की सभी सरकारी संपतियों को निजी हाथों में सौप कर देश में बेरोजगारी दर को बढ़ाने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर रही है जहां एक ओर विश्वविद्यालय के छात्रों पर गोलियां चलाई जा रही है। उन्हें झुठे मुदमें में फसा कर उनको कैरियर बर्वाद कर रही है। केन्द्र की सरकार आज पूंजीपतियों की गोद में बैठकर गरिबों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा की पीछले 6 वर्षों से सभी शिक्षकों, छात्रों, तथा अधिवक्ताओं के विभिन्न समस्याओं को मेरे द्वारा पूरी इमानदारी से निराकरण किया गया। मेंरे पहल से ही सारण प्रमंडल छपरा में तथा सिवान में एक एक मेडिकल अस्पताल, छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण का रास्ता साफ हुआ। वहीं अपने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छात्रों के पढ़ने के लिए विभिन्न जिलों में लगभग दर्जनों लाइब्रेरी की स्थापना मेरे द्वारा पूरी इमानदारी से किया जो विगत 36 सालों में नहीं किया गया था। वहीं मंच पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अरविन्द कुामर यादव, राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष ईमाम हुसैन, कोरेया मुखिय ललित प्रसाद, नगरा मुखिया प्रतिनिध संजीत बिक्रमा राय, डुमरी मुखिया प्रतिनिधि हरेराम हरिजन, देवराहा बाबा के प्रार्चाय प्रभुनाथ राय, प्रमोद सिंह, शिक्षक नेता विकास कुमार, शिक्षक बीरेश कुमार, राजा पासवान, रणविजय यादव, संतोष कु0 यादव, मंटू राय, आदि के साथ काफि संख्या में मतदाता उपस्थित थें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण